मध्य प्रदेशरीवा

उज्ज्वला योजना से 7 सितम्बर तक 1.5 लाख महिलाओं को दें गैस कनेक्शन–कलेक्टर

उज्ज्वला योजना से 7 सितम्बर तक 1.5 लाख महिलाओं को दें गैस कनेक्शन – कलेक्टर
नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें – कलेक्टर

रीवा( MP): कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों का जीवन परिवर्तित कर देने वाली योजना है। यह योजना महिलाओं को सशक्त करने का कारगर माध्यम बनी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 का 7 सितम्बर को समारोह पूर्वक शुभारंभ होगा। जिले के सभी गैस एजेंसी संचालक पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र प्राप्त करके 7 सितम्बर तक एक लाख 50 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान करें। आवेदन पत्र दर्ज कराने में ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय तथा खाद्य विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। उज्ज्वला-2 के तहत गैस कनेक्शन पूरी तरह नि:शुल्क दिया जा रहा है। जिला आपूर्ति नियंत्रक नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में कम गैस कनेक्शन हैं उन गैस एजेंसियों को अधिक लक्ष्य दें। सभी एजेंसी संचालक अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर तैनात कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र तथा उससे जुड़े अभिलेख ऑनलाइन दर्ज करायें। हितग्राही तथा उसके परिवार के वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड एवं आधार कार्ड की जानकारी अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ लें। कलेक्टर ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तीन दिवस में पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र खाद्य विभाग एवं संबंधित गैस एजेंसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सर्वर की स्पीड कम है वहाँ मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन पत्र का सत्यापन करें। हितग्राही को सत्यापन के लिये बार-बार न बुलायें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी प्रत्येक एजेंसी के लिये लक्ष्य निर्धारित करें। गैस कनेक्शन के लिये आवेदन पत्र दर्ज होने तथा गैस कनेक्शन जारी होने की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध करायें। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी गैस एजेंसी संचालकों तथा संबंधित अधिकारियों को शामिल करें। इसके माध्यम से गैस कनेक्शन देने के संबंध में समन्वय बनायें। किसी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत करायें। कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित गैस एजेंसी संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिये। बैठक में उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी सुधांशु कुमार ने उज्ज्वला-2 योजना के प्रावधानों तथा गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करने वाले अभिलेखों तथा योजना के पात्र परिवारों के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एएस खान तथा गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित रहे।

क्रमांक-301-2891-तिवारी-फोटो क्रमांक 04 संलग्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button