फास्टफूड का व्यवसाय करने वाली सफरून निशा के लिये वरदान साबित हुई पीएम स्वनिधि योजना
रीवा (MP):कोरोना से आम नागरिकों के जीवन को बचाने के लिये लगाये गये लॉकडाउन की वजह से सब कामकाज ठप हो गये थे। जो पैसे घर में रखे थे वह भी घर के संचालन में धीरे-धीरे खत्म हो गये। लॉकडाउन हटने के बाद पुन: व्यवसाय प्रारंभ करने के लिये पैसों की आवश्यकता थी जो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ब्याज मुक्त राशि ने पूरी की। जिससे हमारा व्यवसाय पुन: प्रारंभ हुआ। यह कहना है शहर के वार्ड नम्बर 39 निवासी फास्टफूड का व्यवसाय करने वाली सफरून निशा का। वह बताती हैं कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद था। लॉकडाउन खुलने के बाद काम प्रारंभ करने के लिये पैसे नहीं थे। नगर निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्राांच से 10 हजार रूपये का ब्याजमुक्त पैसा मिला, जिससे उनका व्यवसाय ठीक ढंग से चलने लगा है। वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि उन्होंने हमारे लिये यह योजना प्रारंभ की जिससे हम अपनी आजीविका चला पाने में सक्षम हो सके।