रीवा :कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि विभागीय अधिकारी समाधान आनलाइन कार्यक्रम के चयनित विषयों की समस्त शिकायतों का समाधान पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली न आने एवं बोल्टेज से संबंधित समस्या, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में खाद्यान्न की मात्रा संबंधी (पात्रतानुसार) खाद्यान्न प्राप्त न होने के संबंध में, राजस्व विभाग में नामांतरण संबंधी राजस्व मामले एवं बटवारा संबंधी मामले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वीकृत आवास की राशि प्रदान करने के संबंध में, राजस्व विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीयन से संबंधित, नगरीय विकास एवं आवास विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) से संबंधित, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में नल जल योजना से संबंधित समस्त शिकायतें एवं समस्त विभागों में 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण करें।