इटावा:उ.प्र.अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. जिला प्रबन्धक रवीन्द्र कुमार शशि ने बताया कि अनु. जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080/-एवं शहरी क्षेत्र में रू.56460/- से अधिक नहीं है, बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनर योजना संचालित की गई है, जिसमें अनु.श.जाति में आने वाले सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, परन्तु धोबी समाज के व्यक्तियों को वरीयता प्रदान की जायेगी, इस योजना में प्रति इकाई लागत रू.1.00 लाख एवं रू. 2.16 लाख है, जिसमें रू. 10000/- का अनुदान शेष धनराशि ब्याजमुक्त ॠण के रूप में है, जिसे 5 वर्षों में मासिक किस्तों में लाभार्थी द्वारा अदा किया जायेगा, अनुसूचित जाति के इच्छुक व्यक्ति ॠण आवेदन-पत्र के साथ जाति ,वार्षिक आय ,आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न कर विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) अथवा कक्ष सं. 62 विकास भवन स्थित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 4-10-2021 तक जमा कर सकते है।
Related Articles
मिशन शक्ति अभियान फेज-V” के दृष्टिगत थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा पुलिस पाठशाला लगाकर छात्राओं को किया गया जागरुक-
November 24, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की गयी।
November 24, 2024
Check Also
Close