विशाल समाचार टीम लखनऊ
लखनऊ ( Up): बारिश और बाढ़ में फसलों का नुकसान झेल रहे किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राहत भरी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ऐसे तमाम किसानों को 2 लाख रुपये तक का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने खेती-किसानी से जुड़े अधिकारियों को फसल के नुकसान का मूल्यांकन करके रिपोर्ट मांगी है.
उत्तर प्रदेश में करीब 2 लाख किसान ऐसे हैं जिनकी फसलें भीषण बारिश और बाढ़ में बर्बाद हो गई थीं. अधिकारियों का कहना है कि राजस्व और कृषि विभाग की टीम सर्वे कर रही हैं और जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.