Ladki Bahin Yojana 6th and 7th Installment Date | इस दिन मिलेगा लाडकी बहिन योजना का 6वि और 7वि क़िस्त | Ladki Bahin Yojana 6 7 Hafta
Ladki Bahin Yojana 6th and 7th Installment Date: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 6 वा हफ्ता और 7वी क़िस्त की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा कर दी गयी है जिसके तहत महिलाओ को नवंबर महीने में ही दिसंबर महीने की क़िस्त का वितरण DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में किया जाएगा, इसके आलावा महिलाओ को 7 वि क़िस्त दिसंबर महीने के इस दिन मिल सकती है।
लाडकी बहिन योजना के आंतरिक अबतक महिलाओ को कुल पांच किस्ते वितरित की गयी है, ऐसे में लाभार्थी महिलाए ladki bahin yojana 6 7 hafta के लिए उस्तुक है, हाल ही में मुख्यमंत्री शिंदेजी ने लाडकी बहिन योजना के तहत छटवी क़िस्त जो दिसंबर महीने में महिलाओ को मिलाने वाली थी उसे नवंबर महीने में ही वितरित करने की घोषणा की है।
योजना के आंतरिक सभी पात्र महिलाओ को योजना की 6वि और 7वि क़िस्त का लाभ पहुँचाया जाएगा, लाडकी बहिन योजना के आंतरिक 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित और परिवार की एक अविवाहित महिला को पात्र माना जाएगा और योजना का लाभ दिया जाएगा।
में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने योजना के तहत 1500 रूपए राशि को बढाकर 2100 रूपए प्रति महीना किया है जिससे महिलाओ को अधिक से अधिक वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है, यह बदलाव लाडकी बहिन योजना 6वी क़िस्त से किया जाएगा, और महिलाओ को नवंबर महीने से 2100 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा।।
यदि अगर आप भी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्र है और योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हर महीने 2100 रूपए की आर्थिक मदद प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने Ladki Bahin Yojana 6th and 7th Installment Date की पूर्ण जानकारी दी है, और योजना के लिए दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी संक्षेप में बताई है।