शिवम कुमार प्रतिनिधी सीतामढी
सीतामढी बिहार :आक्रोशित छात्र का नाम-सूरज कुमार,पिता- शंभू शाह गांव पोस्ट,बसोतरा जिला सीतामढ़ी बिहार ने सेशन 2019 से 2022 का छात्र था।
परीक्षा तिथी में वदलाव की खबर सुनकर हुआ हार्ड अटैक
आक्रोशित छात्रों ने गलती से करा लिया था बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर मे अपना एडमिशन
आक्रोशित छात्रों ने यूनिवर्सिटी का पल-पल का अपडेट परेशानी हालत में देता था अपने परिजनों को कभी एग्जाम की तिथि में बदलाव तो कभी प्रश्न पत्र में बदलाव इत्यादी….!
वैसे भी बिहार यूनिवर्सिटी के ऊपर पहले से ही कई सारे छात्र छात्राओं द्वारा प्राथमिकताएं दर्ज है। यूनिवर्सिटी के कई सारे छात्र छात्राओं का मानना है। कि यह यूनिवर्सिटी अब चलना संभव नहीं है । क्योंकि इसमें पढने वाले किसी भी छात्र छात्राओं का कार्य समय से नहीं हो पाता है।
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का कहना है। कि आज तक कोई भी सेसन अपने निर्धारित समय पर खतम नही हो पाया ।
इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने वाले सभी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है जब ऐसा है कि यूनीवर्सिटी सक्ष्म नहीं है।
तो गरीब बच्चों के भविष्य और पैसे से सौदा बाजी क्यों होती ।
इस तरह बच्चों के कैरियर को खत्म कर देना और उनसे फ्री फंड
का पैसा तरह तरह की स्कीम वताकर वसूली करना बंद करें।
प्रशासन गांवो वाले बच्चे बच्चियां गरीब है कोई करोड पती नही
तो इतने सारे छात्र एवं छात्राओं का रजिस्ट्रेशन चार्ज और तरह-तरह के पैसे का वसूली करना भी हमेशा के खत्म करें। लाखों छात्र व छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें।
इस समस्या पर शिक्षण मंत्री तुरंत एक्शन लें और इसकी जांच कराई जाए.