विशाल समाचार टीम
रीवा : देश के लिए कुछ करने का हौसला हो तो समय और उम्र की परवाह किए बगैर लोग देश सेवा में जुट जाते हैं। और इसी हौसले पर कार्य कर रहे हैं रीवा के सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत बहुरीबाध गांव के निवासी दिवाकर द्विवेदी। दिवाकर द्विवेदी वर्ष 2019 में आर्मी से रिटायर होकर अपने गांव आए मगर यहां दोबारा से उन्होंने देश सेवा के लिए कार्य शुरू कर दिया जिसके लिए उनके द्वारा जिले भर के गांव गांव में घूम कर युवाओं को आर्मी में जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है इतना ही नहीं समय-समय पर उनके द्वार तिरंगा यात्रा भी निकाली जाती है जिससे देश सेवा के लिए लोग प्रेरित होते रहे।
दिवाकर द्विवेदी बताते हैं कि वर्ष 2019 में सेना से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने रीवा जिले के युवाओं को सेना में भर्ती कराने का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। जिसके लिए वह सुबह 4:00 बजे उठकर अलग-अलग क्षेत्रों में गांव गांव का भ्रमण करते हैं तथा अब भी लगातार 500 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे है। इसके अलावा दिवाकर द्विवेदी कि प्रशिक्षण से प्रशिक्षित तकरीबन 20 छात्रों को सेना में चयन हुआ है। वही आने वाली भर्ती में दिवाकर ने 100 युवाओं को चयनित किए जाने का लक्ष्य रखा है। दिवाकर द्विवेदी बचपन से ही खेलकूद में रुचि रखते थे जिसके बाद वर्ष 2002 में वह भारतीय सेना में भर्ती हुए तथा 17 वर्षों की सेवा पूरी कर वह वर्ष 2019 में रिटायर्ड हो गए तब उन्होंने सोचा कि अपना आगे का जीवन देश के कार्य में ही लगाया जाए तभी से उन्होंने जिले भर में घूम-घूम कर युवाओं को सेना में भर्ती के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया