नागपुर सेंट्रल जेल में दिपावली मेले का शुभारंभ
नागपुर:नागपुर सेंट्रल जेल में कारागार उत्पादों की बिक्री के लिए दीपावली मेले का उद्घाटन किया गया था।यह दिपावली भव्य मेले का उद्घाटन जेल के अधिकारी व कर्मचारी के माता-पिता के हाथों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया था।
इस अवसर पर नागपुर सेंट्रल जेल के उपमहानिरीक्षक, पूर्व विभाग की मा.स्वाती साठे, नागपुर मध्यवर्ती कारागृह के अधिक्षक मा.श्री अनुप कुमार कुमरे आदि गणमान्य लोग मान्यवर भारी संख्या में उपस्थित थे.इस कारागार मेले से उत्पादन शुरू ही नही वल्कि समाज में एक आशा की किरण जागेंगी ।
कोरोना काल की वजह से देश में पिछले वर्ष से
शासन प्रशासन के आदेशनुसार सभी धंधे नोकरी,व्यवसाय, धार्मिक स्थल, स्कूल कालेज, सिनेमा घर , सगे संबंधी और वकीलों की मुलाकात फिर से अब शुरू की गई है। इसको देखते हुए इस मेले का आयोजन किया गया है।
समय को देखते हुए इस मेले में शोसलडिस्टिंग का भी पालन कराया जायेगा।
और हमारे जेल के अधिकारी वकर्मचारी और उनके माता-पिता के हौसले बुलंद होंगे।और उनको नई शक्ति प्रदान होगी.