विशाल समाचार टीम एमपी
रीवा : किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 23 अक्टूबर की तिथि में 7558 मीट्रिक टन यूरिया तथा 3073 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 405.12 टन एनपीके एवं 4756.40 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें। खाद की रैक लगातार आ रही है।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 1025.6 टन यूरिया 5464.14 टन डीएपी, 458.92 टन एनपीके एवं 5165.45 टन सिंगल सुपर फास्फेट दवा प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक किसानों को 2693.63 टन यूरिया, 2390.67 टन डीएपी, 57.8 टन एनपीके एवं 409 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिस केन्द्र में अधिक संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं वहां अधिकारियों की निगरानी में टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है।