महाराष्ट्र

सतारा मेगा फूड पार्क’ में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे

सतारा : जिले में पिछले 58 साल से कोई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है. वहीं, कोरोना के कारण कुश्ती के मैदान में गिरावट आ रही थी। जिले में कुश्ती क्षेत्र को नई गति देने के लिए निकलजे ग्रुप व एन. बी ग्रुप की ओर से सतारा मेगा फूड पार्क में 26 से 28 अक्टूबर (अक्टूबर) तक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी बीवीजी के अध्यक्ष हनमंतराव गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद के महासचिव बालासाहेब लांडगे ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी। इस अवसर पर हिंद केसरी अमोल बुचडे, कुश्ती परिषद के उपाध्यक्ष सर्जेराव शिंदे, ललित लांडगे, दिनेश गुंड, दिलीप पवार और निकलजे समूह के तानाजी निकलजे उपस्थित थे। प्रतियोगिता बीवीजी (भारत विकास समूह) द्वारा सह-प्रायोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री शंभूराजे देसाई करेंगे और इसकी अध्यक्षता बीवीजी के अध्यक्ष हनमंतराव गायकवाड़ करेंगे। सोनाली पोल, अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग और वैशाली गायकवाड़, बीवीजी मुख्य अतिथि होंगे।

कुश्ती प्रतियोगिता में 1300 पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता सीनियर महिला वर्ग, ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल में होगी। इन विभिन्न प्रकारों में निम्नलिखित भार समूह होंगे। वरिष्ठ महिला समूह (50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 कि. ग्रॅ., ), ग्रीको-रोमन (55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 कि. ग्रॅम फ्रीस्टाइल (57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 कि. ग्रॅ)

टूर्नामेंट के विजेता 10 से 13 नवंबर तक उत्तर प्रदेश (नंदिनी नगर, गोंडा) में होने वाली सीनियर ग्रुप मेन्स फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और सीनियर ग्रुप महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पिछले 58 वर्षों से जिले में कोई भी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता नहीं हुई है। प्रतियोगिता के अवसर पर युवा पहलवानों के खेल झलक कुश्ती प्रेमी अनुभव कर सकेंगे। युवा खिलाड़ियों को हमेशा बीवीजी का समर्थन मिलेगा। इस पर गायकवाड़जी ने प्रतिक्रिया दी। प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का अनुभव बढ़ता है। लांडगे ने कहा कि यह प्रतियोगिता सतारा जिले में कुश्ती क्षेत्र को नई गति देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button