इटावा

सचिव भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के माध्य ‘‘ जन योजना अभियान‘‘ के आयोजन

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा : सचिव भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नर्इ दिल्ली पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के माध्य “जन योजना अभियान” के आयोजन तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की नियोजन प्रक्रिया प्रारभ्भ करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत 11वी अनुसूचीं में उल्लिखित विषयों को सम्मिलित कर ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.),क्षेत्र पंचायत द्वारा ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी.पी.डी.पी.), तथा जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत विकास योजना(डी.पी.डी.पी बनाये जाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को देते हुए कहा कि उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित कर तत्काल सूचना उपलब्ध करायें,जो भी विभाग उक्त योजना में कार्य कराना चाहते है वह ग्राम स्तरीय एजेण्डा में सम्मिलित किये जाने हेतु अपने प्रस्ताव बनाकर तत्काल उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं जिला पंचायत स्तर पर क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के परियोजनागत प्रस्ताव जिन्हे योजना में सम्मिलित किया जाना है प्रपत्र तैयार किये जायेगें। क्षेत्र पंचायत की गतिविधियों का चयन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की कार्य योजना के आधार पर तथा जिला पंचायत की गतिविधियों का चयन जिले की क्षेत्र पंचायतों की कार्य योजना के आधार पर किया जायेगा।

उन्होने कहा कि क्षेत्र एवं जिला पंचायतों द्वारा अपनी विकास योजना में विकासात्मक आवश्यकताओं पर केन्द्रित योजना, दो से अधिक ग्राम पंचायतों /क्षेत्र पंचायतों को लाभ पहुंचाने वाले कार्य,सामाजिक विषयों से संबंधित गतिविधियों को कार्य योजना का अनिवार्य हिस्सा बनाना,स्त्री,पुरूष समानता के प्रति जिम्मेदार योजना, सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित योजना, स्वच्छता, जल आपूर्ति ,खेल के मैदान विकसित करने जैसी बुनियादी सेवाओं पर जोर देना, जिला तथा क्षेत्र पंचायतों को सौंपे गये बुनियादी ढांचे का विकास और रख रखाव आदि कार्यो को प्राथमिकता दी जाये।

उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह जनपद स्तर से ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अधिकारियों को नामित कर विभागीय गतिविधियों को पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित कराना सुनिश्‍चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विनीत कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला पंचायतराज अधिकारी यतीन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button