मिशन नारी शक्ति
“छात्र छात्राओं को दी नवीन आपराधिक विधियों की जानकारी
मिशन शक्ति फेज- 05 के तहत थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्र छात्राओं को महिला अपराधों के संबंध में किया गया जागरुक ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में *थाना बकेवर* पर गठित मिशन शक्ति टीम उ0नि0 श्री किशन पाल, म0का0 सिम्पी सिंह, म0का0 निर्मल सिंह, म0का0 सरिता चौहान द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अवध एकेडमी ग्राम उझियानी पर पहुंचकर पुलिस पाठशाला लगाकार छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया । महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ्य रिलेशनसिप एवं महिलाओं की सुरक्षा सहायता हेतु निर्मित न्यायिक कानूनों का दुरुपयोग एवं झूठे मुकदमों के परिणाम, साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर अपनी बात या शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं को इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए एवं विभिन्न
हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 व साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।