पुणे:इंडसर्च के प्रोफेसर प्रमोद पारखी सेंटर फॉर बँकिंग, फायनान्स अँड इन्श्युरन्स द्वारा आठवें आंतरमहाविद्यालयीन संशोधन प्रबंध प्रतियोगिता (इंटर कॉलेजिएट रिसर्च पेपर कॉम्पिटिशन) आयोजित की गई थी. मायक्रो इन्श्युरन्स :हूं रिअली बेनिफिटस? यह इस प्रतियोगिता की संकल्पना थी. यह प्रतियोगिता इंडसर्च के बावधन के कॅम्पस में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता का उदघाटन नॅशनल इन्श्युरन्स अॅकॅडमी की फॅकल्टी डॉ.अर्चना सिंग के हाथों से किया गया.इस दौरान इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी, इंडसर्च की संचालिका डॉ.अपर्णा टेंबुलकर,इंडसर्च के अधिष्ठाता डॉ.सुनिता जोशी और नंदा पारखी आदी मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के समन्वयक के तौरपर प्रा.देवकी जैन इन्होंने काम किया. प्रा.साहिल शहा ने आभार व्यक्त किया. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के 8 महाविद्यालयों ने सहभाग लिया था. इसमें कुल 19 संशोधन प्रबंधों में से उत्कृष्ट संशोधन प्रबंध चुने गए. इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी के हाथों से सारे विजेताओं का पारितोषिक देकर सम्मान किया गया.
इस प्रतियोगिता में एमएमसीसी महाविद्यालय,पुणे के पार्थ फासे प्रथम क्रमांक प्राप्त करते विजेता रहे. दुसरा पारितोषिक इंडसर्च एमबीए पुणे के स्वप्नाली राठोड,अक्षता जोशी,यश शहा इनको मिला और तिसरा पारितोषिक मॉडर्न कॉलेज ऑफ आर्टस,सायन्स अॅन्ड कॉमर्स के मीनाज शेख व एमएमसीसी महाविद्यालय के ऋतुजा क्षीरसागर इनको दिया गया.
इंडसर्च के अधिष्ठाता डॉ.विकास पेशवे ऐार बजाज अलियान्स जीआयसी के राष्ट्रीय प्रमुख ओैर वामनीकॉम व सिम्बायोसिस के फॅकल्टी प्रा.डॉ.अशोक पाटील ने इस प्रतियोगिता में परीक्षक के तौर पर काम किया.