Educationइटावा

नारायन कॉलेज में हुआ ‘‘जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी’’ का आयोजन

नारायन कॉलेज में हुआ ‘‘जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी’’ का आयोजन

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज


इटावा यूपी:
नारायन कालेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स इटावा के विशाल प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तहत जिला विज्ञान क्लब इटावा के तत्वाधान में ‘‘जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार गौतम (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी इटावा, जिला विद्यालय निरीक्षक/सचिव जिला विज्ञान क्लब श्री मनोज कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग श्री आर. एन. सिंह, राजकीय आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य डॉ0 राज कुमार, जिला विज्ञान क्लव के समन्वयक व उप जिला विद्यालय निरीक्षक डा० मुकेश यादव, नारायन कालेज आफ साइंस एण्ड आर्ट्स के प्रधानाचार्य डॉ० धर्मेन्द्र शर्मा, उद्यान विभाग से श्री वी.एस. चौहान, श्री संजय शर्मा, श्री गुफरान अहमद, श्रीमती चन्द्रलता गुप्ता, श्री आनन्द मित्तल, श्री संजीव चर्तुवेदी, श्री बृजेश दीक्षित व ने माँ सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया।

 

इस नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग, आई.टी.आई., एन.आर.एल.एम. सहित विभिन्न संगठित व अंसगठित क्षेत्र के किसान, शिल्पकार, कारीगर, मजदूर, मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाले व्यक्ति व विभिन्न विद्यालयों से आये हुये छात्र/छात्राओं ने नवप्रवर्तन के क्षेत्र में किये गये कार्य को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें इटावा के लगभग 25 विद्यालयों व असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 60 विभिन्न मॉडल/प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने के लिये लगभग 250 छात्र/छात्राओं व नवप्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया।
नवप्रवर्तन पदर्शनी में नवोदय विद्यालय की अंशिका को सेफ्टी शूज़ के लिये एवं मंत्रावती को आर्गेनिक फार्मिगं के लिये संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार के रूप में 8000 रूपये तथा सेविन हिल्स इण्टर कॉलेज के छात्र अभय व नैतिक को स्मार्ट हेलमेट के लिये तथा ‘‘हिस्सकेज के लिये सर्पमित्र डॉ0 आशीष त्रिपाठी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 रूपये तथा नारायन कॉलेज आफ साइंस एण्ड आर्ट्स के छात्र हर्ष व रितिक को सोएल लेस फार्मिगं के लिये तथा थियोसोफिकल इण्टर कॉलेज के छात्र प्रिंस को ड्रॅान केमरा के लिये संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रूपये प्रदान किया गये। इसके अतिरिक्त हिन्दू विद्यालय के छात्र अभय को वैशाखी विद अम्बरेला के लिये, के.आर. गर्ल्स इण्टर कॉलेज लखना की छात्रा गरिमा को 3डी प्रोजेक्टर के लिये, ‘‘कवाड़ की लैब’’ महेबा के डायरेक्टर हर्ष शर्मा को, राजकीय आई.टी.आई. की छात्रा अलीशा व अन्य को फैशन डिजाइनिंग विद वेस्ट मटेरियल के लिये तथा के.आर. गर्ल्स इण्टर कॉलेज लखना की छात्रा वर्षा को पराली दहन रोक थाम के लिये तथा माँ नारायनी इण्टर कॉलेज के अर्जुन को चैयर फोर डिसेवल के लिये सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 2000-2000 रूपये की धनराशि दी गई।

मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार गौतम (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी इटावा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक/सचिव जिला विज्ञान क्लब श्री मनोज कुमार जी ने छात्र/छात्राओं के बनाये हुये मॉडलों की प्रशंसा की तथा उन्हें उत्साहित करते हुये कहा कि वह अपनी विज्ञान की अभिरूचि को ऐसे ही बरकरार रखें व भविष्य में एक बेहतरीन वैज्ञानिक बनने की कोशिश करें।
नारायन कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र/छात्राओं के बनाये हुये मॉडलों की प्रशंसा करते हुये कहा कि हर बच्चे में एक वैज्ञानिक छिपा रहता है लेकिन वह विद्यालय व घर की चार दीवारी में कैद होकर अपनी छिपी हुई प्रतिभा को नहीं पहचान पाता यदि इसी प्रकार से बच्चे प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से प्रायोगिक विज्ञान पर ध्यान देगें तो निश्चित ही हर बच्चे में छिपी हुई प्रतिभा सामने आयेगी। किसी भी तकनीक का सही उपयोग मानव कल्याण के लिये करके ही सिद्ध किया जा सकता है। तकनीक का गलत प्रयोग विध्वंस को जन्म देता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय कोर्डिनेटर श्रीमती उरूसा रिजवान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नारायन कालेज आफ सांइस एण्ड के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button