रीवा: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ग्राम लौर में श्री शिवप्रसाद जायसवाल के घर पर आयोजित समारोह में साइकिल यात्रियों तथा सहयोगियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास होंगे। शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा यहाँ सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा की है। इससे मंदिर परिसर का विकास हो सकेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि को केवल राजनीति से सरोकार नहीं रखना चाहिए। उसे राजनैतिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यों में भी सक्रिय रहकर आमजनों से सतत संवाद रखना चाहिए। इसी उद्देश्य से मैंने हाल ही में जनसंपर्क साइकिल यात्रा की। साइकिल यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने श्री त्रिलोकीनाथ शुक्ल, श्री उदय प्रताप सिंह मंटू, श्री बृजेन्द्र गुप्ता, श्री अखिलेश सिंह, श्री अवधेश तिवारी जनपद सदस्य, श्री गिरजा पटेल, श्री बद्री प्रसाद उरमलिया तथा शिवप्रसाद जायसवाल सहित अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, श्री संजय सोनी, श्री प्रसून द्विवेदी तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।