रीवा: रीवा जिले में 6 नवम्बर एवं 7 नवम्बर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता से लगायी जाएगी। टीकाकरण महाअभियान में 6 नवम्बर को गोविंदगढ़ ब्लॉक को छोड़कर रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ 7 नवम्बर को रीवा नगर निगम क्षेत्र, गोविंदगढ़ नगर परिषद तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। समाज के सभी वर्गों से अपील है गई है कि वैक्सीनेशन के पुनीत कार्य में साथ आकर शेष पात्र नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों में कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरूओं, व्यापारी, छात्रों सहित अन्य वर्गों के व्यक्तियों ने कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज से छूटे हुए लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है।