रीवा :कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले भर में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के पात्र सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का महाअभियान आज 20 नवम्बर को आयोजित किया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रीवा नगर निगम के सभी शासकीय तथा निजी महाविद्यालय टीकाकरण महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। आम जनता के प्राणों की रक्षा के लिए चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता में हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। शिक्षण संस्थाएं टीकाकरण में सहयोग देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं। टीकाकरण अभियान से जुड़कर विद्यार्थियों को भी समाजसेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का अवसर मिलेगा।
कलेक्टर ने अपील की है कि सभी महाविद्यालयों के एनसीसी तथा एनएसएस के विद्यार्थी टीकाकरण महाअभियान में सहयोग करें। दूसरी डोज के पात्र व्यक्तियों की सूची तथा फोन नम्बर नगर निगम द्वारा प्राचार्यों को उपलब्ध कराई गई है साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय को लगभग दो हजार व्यक्तियों से टीकाकरण के लिए संपर्क करने का लक्ष्य दिया गया है। इन व्यक्तियों से तब तक संपर्क करना है जब तक वे दूसरी डोज के टीके नहीं लगवा लेते हैं। सभी प्राचार्य सोशल मीडिया में टीकाकरण की अपील तथा उनके महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लगातार वायरल करें। टीकाकरण के लिए लोगों को फोन के माध्यम से संपर्क करें। विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें 20 से 40 व्यक्तियों से संपर्क करने का लक्ष्य दें। फोन से संपर्क करने पर दूसरी डोज के पात्र व्यक्ति से पहली डोज लगाने के सेंटर का नाम तथा निवास का पते की जानकारी अवश्य लें। साथ ही उन्हें दूसरी डोज का टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थियों द्वारा टीकाकरण में सहयोग के कार्य को समाजसेवा मानकर उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जा सकते हैं।