इटावा : कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराये जाने, टेन्ट,फर्नीचर, बैरीकेटिंग की व्यवस्था हेतु टेण्डर प्रकिया कराये जाने, आर.ओ. हैण्डबुक का अभी से भलीभांति अध्ययन किये जाने, कम्प्यूटर की अभी व्यवस्था किये जाने, जनपद में उपलब्ध थर्मल स्केनर का सर्वे कराये जाने, मतगणना स्थल की समस्त तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये नाम्स के अनुसार किये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारियो/सहायक नोडल अधिकारियोें के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्व तैयारियों के संबंध में आयेाजित बैठक में दिये। उन्होने निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किये गये नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन से संबंधित सौंपें गये दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। ताकि निर्वाचन को सकुषल पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जा सके। उन्हाेंने कहा कि इस निर्वाचन में आयोग द्वारा 80 वर्ष की आयु के मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाता को बैलेट पेपर के माध्यम से व्यवस्था किये जाने के निर्देष दिये गये हैं इसलिए सभी तैयारियां अभी से प्रारभ्भ कर दी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन व्यय लेखा हेतु आर.ओ. हेैण्डबुक का अभी से भलीभांति अध्ययन किया जाये ताकि व्यय लेखा तैयार करने में उस समय किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्हाेंने कहा कि पोलिंग पाटियों को मतदान केन्द्रों पर जाने के लिए रूटचार्ट तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराया जाये इसके साथ कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाये। उन्हांने टेन्ट, फर्नीचर ,बैरीकेटिंग व्यवस्था हेतु अभी से टेण्टर प्रकिया पूर्ण कराये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में उपलब्ध थर्मल स्केनर का सर्वे कराया जाये कितने थर्मल स्केनर ठीक दषा में किससे यहां कितने उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कम्यूटरों की आवष्यकता होगी इसलिए अभी से इसकी तैयारी प्रारभ्भ की जायेगी ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आये। मतदान/मतगणना केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने हेतु प्लान तैयार कर टेण्डर प्रकि्रया पूर्ण किये जाने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी जय प्रकाश , मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भगवानदास, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, समस्त उप जिलाधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।