इटावा :जिला मजिस्ट्रेट श्रुति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जनपद इटावा के सदस्य ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो मा. न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों,पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न कराये जायेंगें।
उन्होंने बताया कि इस हेतु नाम निर्देशन पत्र दि.12 दिसम्बर 2021 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00बजे तक) जमा किये जायेंगे, दि. 13 दिसम्बर 2021 को (पूर्वाह्न 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक तक) नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, दि. 14 दिसम्बर 2021 को (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक) उम्मीदवारी वापस ली जायेगी तथा दि. 14 दिसम्बर 2021 को ही (अपराह्न 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक तक) प्रतीक आवंटन किया जायेगा, दि. 20 दिसम्बर 2021 को ( प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) मतदान होगा एवं दि.21 दिसम्बर 2021 को (पूर्वाह्न 8.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक तक) मतगणना होगी।
उन्होने आगे बताया कि विकास खण्ड चकरनगर में सदस्य ग्राम पंचायत हेतु ग्राम पंचायत नौगवां वार्ड सं. 03 अनु.जाति महिला हेतु, ग्राम पंचायत गौहानी का वार्ड सं. 08 अनु.जाति हेतु , ग्राम पंचायत जगतौली वार्ड सं. 01,04 अनारक्षित है। विकास खण्ड सैफई की ग्राम पंचायत अतिराजपुर का वार्ड सं. 08, ग्राम पंचायत बघुइया के वार्ड 07 अनारक्षित,विकास खण्ड जसवन्तनगर के ग्राम पंचायत निलोई वार्ड सं.8,मुहब्बतपुर नगलाभगत वार्ड सं0. 11 अनु.जाति हेतु ,ग्राम पंचायत कुकावली,भैंसरई वार्ड सं. 13-13 अनारक्षित है। विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत मुगलपुर नरैनी का वार्ड सं. 10 अनु.जाति महिला हेतु,बुआपुर दीनारपुर का वार्ड सं. 06 पि. वर्ग हेतु ,कुंअरपुर भटपुर का वार्ड सं.09, ग्राम पंचायत भरथना देहात वार्ड सं.03 अनारक्षित है। विकास खण्ड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत बमनपुर भगौतीपुर वार्ड सं 01 अनु.जाति
महिला हेतु, उदी का वार्ड सं. 10 स्त्रियां हेतु आरक्षित है।
विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत मूज का वार्ड सं. 10 पि. वर्ग हेतु, रिटौली का वार्ड सं. 04 अनु.जाति हेतु,वार्ड सं. 06 स्त्रियां हेतु, मसनाई के वार्ड सं. 05, सन्तोषपुर घाट का वार्ड सं. 11,चकवाबुजुर्ग के वार्ड सं.08 अनारक्षित है, ग्राम पंचायत केषोपुरकला का वार्ड सं. 01, बीना का वार्ड सं. 10 अनु. जाति हेतु, अगूपुर गोपालपुर के वार्ड सं. 10 स्त्रियां हेतु आरक्षित है। इसी प्रकार विकास खण्ड महेबा के ग्राम पंचायत नगरिया के वार्ड सं. 06 पि.वर्ग. 0 महिला हेतु , जैतपुर के वार्ड सं. 01 पि.वर्ग हेतु, सिगौली का वार्ड सं. 07 पि.व.महिला हेतु एवं सराय मिठ्ठे के वार्ड सं. 12 अनारक्षित है।
उन्होने बताया इस उप निर्वाचन में ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने,उम्मीदवारी वापस लेने चुनाव चिन्ह आंवटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। उपयुक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकास दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेेगें एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। संदभित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध मे राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत दिषा निर्देषों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराये जायेगें।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेषित निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। संबंधित ग्रामों में मुनादी करायी जायेगी तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,जिला पंचायत, तहसील कार्यालय के सूचना पट्ट पर कार्यक्रम प्रदेषित किया जायेगा।
उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमाली 1994 के अनुसार सम्पन्न कराये जायेगें। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने का दिनांक अर्थात 08.12.2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा।