परिसर के सभी छात्रों को शिक्षा पूरी करने के लिए बस पास मुफ्त में दिए जाएंगे
पुणे: पुणे शिक्षा धाम का एक घर है । धाम है और लोहगांव, विद्यानगर,विश्रांतवाडी परिसर में जन सहभाग अभियान अंन्तर्गत संपूर्ण परिसर प्रौढ साक्षात्कार अभियान होगा ।इस प्रकार रेणुका चलवादी ने अपना विचार व्यक्त किया।
लोकनेते श्री शरदचंद्र पवार के जन्म दिवस पर विद्यानगर में पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर काॅलेज में जन सहभाग अभियान अंन्तर्गत प्रौढ साक्षात्कार अभियान एवम छात्रों को बस पास वितरण कार्यक्रम के समय वोल रही थी।
सदर कार्यकम के समय पीआर गायकवाड, क्रांतिकुमार दनाने,बाळासाहेब इमडे, सुमेध सोनवणे,निलेश धिवार,अलका कांबळे, विधार्थी व पालक भारी संख्या में उपस्थित थे।
लोहगांव,विद्यानगर,विश्रांतवाडी या परिसर के मुहल्लों में मीटिंग कर अशिक्षितों को शिक्षित करने के लिए तथा उनकी शिक्षा पूरी होने पर उन्हें 700 रुपये मानधन के रूप में दिया जाएगा रेणुका चलवादी ने कहा कि हर संभव मदद दी जाएगी और सभी छात्रों को साल भर के लिए मुफ्त बस पास दिया जाएंगेे।
कार्यक्रम का संचालन हौसराम आल्हाट ने किया और धन्यवाद विजय गायकवाड़ ने किया.