इटावाराजनीति

PM मोदी पर भडके अखिलेश ने कहा आखिरी समय काशी में ही रहने की है परंपरा है

इटावा(UP): यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भडके और सीधा सीधा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर गए
हुए है। इस वक्त नौले पर दहला फैक दिया। उन्होंने कहा कि मोदी तीन महीने तक बनारस में ही रहें तो अच्छा है। तंज कसा, बोले आखिरी समय में काशी में ही रहने की परंपरा है।

एक सभा के दौरान सोमवार को सैफई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर खुलकर कटाक्ष किए। कहा कि आखिरी समय में काशी में रहा जाता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने एक डिप्टी सीएम को पैदल कर दिया, दूसरे को स्टूल पर बैठा दिया। भाजपा की अंदरूनी कलह की वजह से इन सबकी भाषा बदल रही है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की सत्ता जाने का मतलब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का जाना तय होता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी, पंजाब के चुनावों से
घबराकर कृषि कानूनों को वापस लिया है। सपा सरकार आने पर आंदोलन में शहीद किसानों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए किसान नहीं बल्कि वोट महत्वपूर्ण हैं। बोले गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, अच्छी बात है। लेकिन जो अन्न बंट रहा है।
उससे भोजन के साथ लोगों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इटावा जेल का उद्घाटन कर गए,
लेकिन अभी तक जेल चालू नहीं की जा सकी। लायन सफारी की चर्चा करते हुए कहा कि लायन सफारी एनिमल सफारी आज तक इंतजार कर रही है।

वो चाहते हैं कि सीजेडए की परमिशन मिल जाए। लायन सफारी चलने लगे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है।

सैफई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। यहां आईपीएल के मैच हो सकते हैं। स्टेडियम आजा भी अधूरा पड़ा हैं। यहां जो सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए, वह नहीं दीं। कहा कि इटावा से यमुना नदी गुजरती है। आगरा में नदी इतनी गंदी हो जाती है कि गर्मी में इटावा में प्रदूषण से मछलियां मरने लगती हैं। आखिर सरकार की सफाई योजना से क्या लाभ हुआ। बर्ड फेस्टिवल को भी इस सरकार ने बंद करा दिया। उन्होंने कहा एटा जिला बगल में है। अभी तक मुख्यमंत्री जी बिजली के कारखाना का नाम नहीं रट पाए। उन्होंने कहा कि इटावा में सरकार ने भेदभाव किया है।
महंगाई पर भी उन्होंने सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। खाद के लिए किसान लाइन में लगा है। सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। किसान को खाद और सस्ती बिजली की जरूरत है। किसानों को सरसों की कीमत नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ सरसों का तेल महंगा खरीदना पड़ रहा है। इस सरकार में किसान, नौजवान शिक्षक और व्यापारी और हर वर्ग के लोग दुखी हैं।
पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि ‘आप लोग इटावा के पत्रकार ह,ैं आप बता सकते हैं भाजपा ने इटावा के लिए क्या नया किया’। बोले एक्सप्रेसवे सपा शासनकाल के बनाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी सम्मेलन में देशभर के डीजीपी आए थे। हजार करोड़ से बने पुलिस मुख्यालय की सभी लोगों ने प्रशंसा की थी। पूरे देश में प्रदेश में जो हेड क्वार्टर बना है वह सबसे अच्छा है, यह सपा सरकार का प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा कि जो 100 नंबर हुआ करता था, उसे अब 112 कर दिया गया। यह भी सपा सरकार की योजना थी और उस पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। आप ही बताएं क्या हम जनता की सुरक्षा पर पैसा न खर्च करके इधर-उधर खर्च करते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button