पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी
प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण 19, 20 एवं 21 दिसम्बर को जिला स्तर पर
रीवा एमपी : रीवा जिले में तीन चरणों में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव कराये जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतदान ईव्हीएम से होगा। ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान मत पत्र एवं मतपेटी के माध्यम से होगा। मतदान कराने के लिए विकासखण्डवार मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 21 दिसंबर तक जिला मुख्यालय में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में दो पालियों में दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने संबंधित विकासखण्डों के मास्टर ट्रेनरों को भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार 17 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी श्रंखला में 19 दिसंबर, 20 दिसंबर तथा 21 दिसंबर को भी प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चुनाव का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव प्रशिक्षण में ईव्हीएम के संचालन, मापपोल, टेण्डर वोट, मतदान केन्द्र के अंदर की व्यवस्थाओं, मतदान की जानकारी हर घण्टे प्रेषित करने, मत पत्र लेखा तैयार करने, ईव्हीएम तथा मत पेटी की शीलिंग तथा मतगणना का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर ने चुनाव प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी को प्रशिक्षण के आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित के निर्देश दिये हैं।