बिकेश कुमार पूर्वे प्रतिनीधी सीतामढी
सीतामढी बिहार :जनता के अतिक्रमण पर बुलडोजर
पर सरकारी अतिक्रमण से कब मिलेगी मुक्ति ?
छोटे गरीब असहाय तबके के लोग जैसे ठेला वाला रिक्शा वाला पर बुलडोजर चला दिया जाता है लेकिन सरकारी साहब के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर कौन चलाएगा फुटपाथ पर चाऊमीन बर्गर एवं अन्य सामान बेचकर अपने परिवार चला रहे लोगों ने बताया कि जो अधिकारी हमारे ठैला पर समान पर बुलडोजर चलाते हैं और फाइन मारते हैं वह अधिकारी खुद ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण करके अपनी गाड़ी को पार्किंग करते हैं जब वह मार्केटिंग करते हैं तो साथ ही उनके घर परिवार के भी लोग जब मार्केट में समान लेने आते हैं तो रोड पर ही गाड़ी लगाकर रोड की जमीन को अतिक्रमण कर कर वह सामान लेते लेकिन उन लोग को फाइंड कौन करेगा उन पर बुलडोजर कौन चलाएगा ।
लेकिन असहाय लोग रिक्शा ठेला चलाकर अपने परिवार को पालने वाले लोगों पर बुलडोजर चला दिया जाता है लोगों ने बताया कि लगातार 2 सालों से करोना से हम लोग परेशान थे और अब कुछ स्थिति सुधरी है तो सरकारी साहब द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर से परेशान है साथ उन्होंने यह भी बताया कि सीतामढ़ी में देखा जाए तो सिर्फ अनपढ़ लोग ही ठैला नहीं चलाते हैं यहां तक कि ग्रेजुएशन से लेकर M.A तक के युवक भी ठेला चलाने पर मजबूर है क्योंकि बिहार में किसी प्रकार के कंपनियों न होने की वजह से लोग बेरोजगार हैं जिस कारण स्वरोजगार करके लोग जीवन यापन करने पर मजबूर है निर्भर करने लगे अगर इस तरह से काम पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा
जहां एक तरफ सरकार द्वारा पुटपरती विक्रेता को को लोन देकर काम को बढ़ाने के लिए भी बढ़ावा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ हम लोगों को उज़ारा भी जा रहा है 3 साल पूर्व 30000000 रुपया आया था जो अधिकारी लोग बंदरबांट किए जा रहे हो पैसा आज तक कहां फंसे हुए हैं वेंडिंग जोन के नाम पर तीन करोड़ पर आया था.