पंचायत चुनाव के लिए ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न
रीवा एमपी: रीवा जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। प्रथम चरण में विकासखण्ड मऊगंज, हनुमना तथा नईगढ़ी में 6 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद सदस्य पदों के लिए ईव्हीएम से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की निगरानी में रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की गई।
प्रथम चरण के लिए विकासखण्ड मऊगंज की 82 ग्राम पंचायतों के 233 मतदान केन्द्रों के लिए 233 कंट्रोल यूनिट तथा 413 बैलेट यूनिट का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके साथ न्यूनतम रिजर्व के रूप में 95 कंट्रोल यूनिट तथा 172 बैलेट यूनिट भी रेण्डमाइज की गर्इं। विकासखण्ड हनुमना के 98 ग्राम पंचायतों के 301 मतदान केन्द्रों के लिए 301 कंट्रोल यूनिट एवं 775 बैलेट यूनिट तथा रिजर्व के रूप में 113 कंट्रोल यूनिट एवं 297 बैलेट यूनिट रेण्डमाइज की गर्इं। विकासखण्ड नईगढ़ी के लिए 76 ग्राम पंचायतों के 206 मतदान केन्द्रों के लिए 206 कंट्रोल यूनिट, 363 बैलेट यूनिट सहित रिजर्व के रूप में 89 कंट्रोल यूनिट एवं 157 बैलेट यूनिट रेण्डमाइज की गर्इं। रेण्डमाइजेशन में कुल 740 मतदान केन्द्रों के लिए 740 कंट्रोल यूनिट, 1551 बैलेट यूनिट रेण्डमाइज की गर्इं। रिजर्व ईव्हीएम के रूप में 293 कंट्रोल यूनिट एवं 626 बैलेट यूनिट का भी रेण्डमाइजेशन किया गया। नोडल अधिकारी ईव्हीएम पंकजराव गोरखेड़े तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल ने रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कराई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, डॉ. सुमेश डाकवाले, फैजमोइन सिद्दीकी उपस्थित रहे।