इटावा यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत आज ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण भारत के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा बनारस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के 15 हजार गांव के 20 लाख लोगों को बटन दबाकर उनके मोबाइल फोन पर घरोनियों का वितरण किया गया।
इसी श्रृंखला में आज जनपद इटावा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विधायिका सदर सरिता भदौरिया, विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया द्वारा ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण किया गया है। विधायिका सदर सरिता भदौरिया ने घरौनी वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जमीन संबंधी विवादों को समाप्त करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि कभी कभी घरो की छोटी छोटी समस्यायें बहुत बड़ा विकराल रूप ले लेती है, लोगो को राजस्व अधिकार मिले,मालिकाना हक मिले तो आपस के विवाद समाप्त होगें। जमीन का लेखा जोखा न होने के कारण लोगो को बैंक से ऋण लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था बहुत समस्यायें होती हैं।
उन्होने कहा देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी देश सेवा कर रहे हैं वह बहुत काबिले तारीफ है, सरकार बनाने के लिए बल्कि देश, समाज को बनाने के लिए कार्य रहे हैं। उन्होने कहा कि प.दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को साकार करना है यह कार्य तभी सभ्भव हेै जब आपे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाये। अपने आसपास की नाली को साफ सुथरा रखे, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड, पौधे लगाये,जल का संचयन करें, अनावष्यक जल को बर्बाद न करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा,समस्त तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।