सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति, केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेंडावार विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा के उपरांत विद्यालय के आधारभूत सुविधाओं के विकास एवम सौंदर्यीकरण हेतु लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय। विद्यालय छात्रावास भवन तथा सामुदायिक भवन के मरम्मत तथा आंतरिक एवं बाहरी रंगाई पुताई कार्य का निर्णय लिया गया साथ ही बारिश के दिनों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या को देखते हुए इस असेंबली ग्राउंड पर पेवर ब्लॉक लगवाने का भी निर्णय लिया गया। बास्केटबॉल कोर्ट की मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य का भी निर्णय लिया गया। विद्यालय परिसर के प्राथमिक संभाग एवं सामुदायिक भवन के बीच लगभग 100 मीटर तक बारिश के मौसम में जलजमाव हो जाने के कारण वहां पेपर ब्लॉक लगाने का भी निर्णय लिया गया साथ ही विद्यालय स्थित बैडमिंटन कोर्ट के चारों तरफ खाली जगह पर भी पेपर भोग लगाने का निर्णय लिया गया।विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य प्रभावित नहीं हो इसको लेकर वर्तमान रिक्त पद एवं संभावित रिक्त पद के आलोक में संविदा आधारित नियुक्ति हेतु पैनल बनाने का भी निर्णय लिया गया। विद्यालय के प्रशासनिक देखरेख हेतु केंद्रीयकृत पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम प्रणाली की लगाने का निर्णय लिया गया। विद्यालय के कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत नियमानुसार करवाने का भी निर्णय लिया गया। छात्राओं के टॉयलेट के सामने से विद्यालय के मुख्य भवन तक छज्जे के निर्माण का भी प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया और वहां कलर शेड लगाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.