सीतामढी बिहार: सूचना एवं जन-संपर्क विभाग सीतामढ़ी के तत्वाधान में कला जत्था तीन टीम द्वारा सीतामढ़ी जिले के चिन्हित 9 महादलित टोलो यथा मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा,रतनपुर, डुमरिकला,डुमरा प्रखंड के भासर मछहा दक्षिणी ,मिश्रोलिया,कुम्हड़ा विशनपुर,बेलसंड प्रखंड के लोहासी ,डुमरा नोनौर,जाफरपुर महादलित टोलों में शराब के दुष्प्रभाव, शराबबंदी के बाद बिहार में हुए बदलाव, बाल-विवाह,दहेज प्रथा, सड़क सुरक्षा आदि से संबंधित जागरूकता को लेकर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जिला स्थापना दिवस 11 दिसम्बर 2021 को नशा मुक्त सीतामढ़ी बनाने एवम जिले से सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज प्रथा,बाल विवाह के खात्मा को लेकर तीन कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसको लेकर जिले के महादलित टोलों सहित 345 प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। अभी तक तीनो टीम के द्वारा 162 स्थानो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। कार्यक्रम में काफी भीड़ जुट रही है। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कार्यक्रम के अंत मे लोग बड़े ही उत्साह से शराब नही पीने एवम दुसरो को नही पीने के लिए प्रेरित करने की शपथ ले रहे है। कला जत्था के द्वारा लोगो को टॉल फ्री नंबर की भी जानकारी दी जा रही है। टीम लीडर रामाश्रय कुमार,कृष्ण नंदन चौधरी,संगीता कुमारी के नेतृत्व में बड़े ही सहज एवम सरलता के साथ लोगों को नशा के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उपस्थित लोगो के द्वारा कार्यक्रम को सराहना भी की जा रही है.
Related Articles
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी:- डीएम ,रिची पांडेय के द्वारा दिखाई गई हरी झंड़ी
November 26, 2024
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा पटना में आयोजित माननीय मंत्री,मद्द निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग श्री रत्नेश सदा के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
November 26, 2024