सीतामढ़ी

सावित्री बाई फूले की जयंती धुमधाम से संपन्न

सीतामढी बिहार:जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी के सभागार में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की 191 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद बिहारी मंडल,छात्रावास अधीक्षक ने किया।जयंती समारोह को माता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन करते हुए संजय मालाकार, प्रदेश अध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने कहा कि, जो देश एवं समाज अपने महापुरुषों के इतिहास एवं उनके बताए हुए रास्ते को भूल जाता है वाह गुलाम हो जाता है। सावित्रीबाई फुले आधुनिक भारत की प्रथम महिला शिक्षिका है जिन्होंने समाज में लड़की के लिए सबसे पहले पुणे में विद्यालय खोला, विधवा आश्रम बनवाया, अनाथालय बनवाया और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जीवन पर्यंत संघर्षरत रही। उनके बताएं रास्ते पर चलना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती अदिति कुमारी, अध्यक्ष जिला परिषद, सीतामढ़ी ने कहां की विद्या विना मति गई, मति बिना गति गई, गती विना वित्त गया, वित्त बिना शूद्रों का पतन हो गया। उन्होंने अपने महापुरुषों द्वारा चलाए गए आंदोलन के बल पर जो संविधान बना, जिसके तहत अध्यक्ष बनने पर उन्होंने महापुरुषों एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

अति विशिष्ट अतिथि पप्पू निषाद, आधार से सहकारिता प्रकोष्ठ ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने सत्यशोधक समाज के माध्यम से समाज में लोगों को सत्य से परिचय कराते हुए क्रांति की बुनियाद खरी की।
राजेश पाल, प्रदेश अध्यक्ष, बुनकर प्रकोष्ठ ने कहा कि आज माता सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा फुले का संघर्ष नहीं हुआ होता तो शिक्षा का अधिकार शूद्रों और अतिशूद्रो को नहीं मिला होता।
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य भरत महतो, अर्चना राज, बचि या खातून, मैं संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर जननायक कर्पूरी ठाकुर साहूजी महाराज सहित सभी महापुरुषों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह विडियो भी देखें जरूर

ब्रजमोहन मंडल, पूर्व प्राचार्य शाह राजद प्रदेश महासचिव ने लोगों से एकजुट होकर महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।
समारोह में बिहार पुलिस में छात्रावास के चयनित छात्र निक्कू कुमार, सत्यजीत कुमार, मिथुन कुमार, राम जुलुम कुमार, राज कपूर कुमार एवं राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र अमर राउत, काश पदक जीतने वाले अंकित कुमार, वि्श्म्बर कुमार राउत, नीलांबर कुमार, आशुतोष राज को एवं कोच तारकेश्वर मंडल को संविधान एवं डायरी देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button