जनवरी 2008 से पूर्व के जन्म लेने वाले बच्चो का शत प्रतिषत वैक्सीनेशन कराये जाने
इटावा यूपी: जनवरी 2008 से पूर्व के जन्म लेने वाले बच्चो का शत प्रतिषत वैक्सीनेशन कराये जाने, विद्यालयों मे पंजीकृत बच्चों द्वारा घरों मे स्वेच्छा से वैक्सीनेशन कराने वालों का वैक्सीनेशन सार्टीफिकेट की फिजिकल कापी विद्यालयों में रखे जाने, वायरल फिवर वाले बच्चों का वैक्सीनेशन न किये जाने, वैक्सीनेशन किये गये बच्चों की विद्यालयवार प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयेाजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने वैक्सीनेशन हेतु लगाये गये सभी अधिकारियों से कहा कि विद्यालय बन्द होने के कारण छात्रों के वैक्सीनेशन में कुछ दिक्क्ते हो सकती है। जनपद के विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों में से लगभग 50 प्रतिषत बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, बचे हुए बच्चों को 20 जनवरी तक शत प्रतिषत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जाये।
उन्होने कहा कि विद्यालयों में कैम्प आयेाजित कर बचे हुए बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाये इस कारय में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। क्योकिं यह समयबद्ध तरीके से होना है। उन्होने वैक्सीनेशन कार्य में लगे सभी जिला स्तरीय अधिकारियो से कहा कि विद्यालयों के क्लास टीचर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी करे कि कितने बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है और कितने बच्चे शेष है। यदि वैक्सीनेशन में किसी प्रकार समस्या आये और उसका समाधान आपके स्तर से नहीं हो पा रहा है तो उच्चाधिकारियेां के संज्ञान में लाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा , परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा.मुकेश कुमार, सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———