बैरियर लगाने वाले स्थानों को चिन्हित कर बैरियर लगाने के आदेश
(इटावा विशाल समाचार प्रतिनिधि)
इटावा यूपी: बैरियर लगाने वाले स्थानो को चिन्हित कर बैरियर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, स्टेटिक सर्विलांस टीमों को नामांकन प्रक्रिया से सक्रिय किये जाने,फलांइस स्क्वायड टीमें सक्रिय रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किये जाने,सघन अभियान चलाकर अवैध शराब, नकदी की बरामदगी कराये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु गठित की गयी एफ.एस.टी.,वी.एस.टी.,लेखा टीमों, सहायक व्यय प्रेरक्षक , वीडियों अवलोकन टीमों की विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि जितना अच्छी कार्यवाही होगी विधान सभा निर्वाचन उतना ही शान्तिपूर्ण और सही ढंग से सम्पन्न होगा। उन्हाेंने ने कहा कि शराब की चैकिंग की जाये, अवेैध रूप से शराब की आवाजाही हो रही पकड़ी जाये तो आबकारी अधिकारी को उसकी सूचना दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी नियुक्त की गयी टीमें एक टीम भावना से निष्पक्ष रहकर कार्य करें, किसी के दबाव में आकर कार्य न करें। उन्होंने कहा कि अभी तक टीमों द्वारा जो कार्यवाही की गयी है वह सन्तोषजनक नहीं है अतः सभी टीमें सक्रिय रहकर सौंपे गये दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर नकदी,शराब आदि बरामद करें।
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित कोई भी आर्दष आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र पाण्डेय ने एम.सी.एम.सी, सी.विजिल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एस.पी.सिटी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह , समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।श.