प्रशिक्षण का कमरों में जाकर निरीक्षण किया
इटावा यूपी: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में एक शार्टीफट में 600 कार्मिकों जिसमें प्रत्येक कमरे में 50-50 कार्मिकों को कुल 12 कमरों में प्रशिक्षण मास्टर टेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, प्र.मुख्य विकास अधिकारी दीन दयाल एंव जिला विद्यालय निरीक्षण राजू राणा, डी.सी. मनरेगा ष्षौकत अली , जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रषान्त कुमार द्वारा कार्मिकों विभिन्न कमरों में दियेे जा रहे प्रशिक्षण का कमरों में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद ने सभी पीठासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियो से कहा कि पूरी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें यदि कोई संषय हो तो उसका यहीं पर समाधान करके जाये। क्येांकि मतदान के समय वहां कोई बताने वाला नहीं होगा। इसलिए सभी कार्मिक भलीभांति प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्र. मुख्य विकास अधिकारी दीन दयाल ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को 06 पीठासीन अधिकारी एवं 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी आशुतोष शर्मा ,संजीव कुमार धीर रिम्स सैफई ,अरूण कुमार,रवि शंकर खण्ड शिक्षा अधिकारी चकरनगर, कमलेश कुमार प्रकाश इण्टर कालेज भरथना, मनीष कुमार सविता खण्ड शिक्षा अधिकारी महेबा विभाग अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार मतदान अधिकारी प्रथम अधिषासी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम कार्यालय के दिनेश चन्द्र,जय नारायन,उदयवीर सिंह,संतोष सिंह,नरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा,तेज सिंह,थान सिंह,वीरेन्द्र कुमार सिंह तोमर, प्रदीप सिंह खण्ड शिक्षाक्षा अधिकारी ताखा, योगेश कुमार खण्ड शिक्षाधिकारी चकरनगर, अरविन्द कुमार खण्ड शिक्षाक्षा अधिकारी जसवन्तनगर, आनन्द प्रकाश, अभिषेक यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी महेबा कार्यालय के अनुपस्थित पाये गये।
उन्होने उक्त अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देषित किया है कि वह आगामी प्रशिक्षण दिवसों 28 एवं 29 जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धासरा 134 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।