इटावा यूपी (वि.स.प्रतिनिधी): लाइजन आफीसर व्यय प्रेरक्षक ए०डी० पाण्डेय ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु चुनाव से संबंधित व्ययों पर निगरानी हेतु चुनाव आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेरक्षक रूपेश सिंघवी आईआरएएस द्वारा व्यय परीक्षण हेतु तैनात लेखा टीम के साथ बैठक कर अद्यतन सूचना प्राप्त की गयी तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। व्यय पे्रक्षक द्वारा समस्त रिटनिंग आफीसर/उप जिलाधिकारियेां के साथ बैठक कर आवष्यक जानकारी प्राप्त की गयी तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये एवं समस्त अधिकारियों से चुनाव आयोग से प्राप्त दिषा निदेषा के क्रम में सुचितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कार्यवाही के निर्देष दिये गये। साथ ही जनपद में राजनीतिक दलों के द्वारा आयोजित प्रचार कार्यक्रमों हेतु लगायी गयी वीडियो निगरानी टीमों का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र का भ्रमण किया गया.
Related Articles
मिशन शक्ति अभियान फेज-V” के दृष्टिगत थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा पुलिस पाठशाला लगाकर छात्राओं को किया गया जागरुक-
November 24, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की गयी।
November 24, 2024
Check Also
Close
-
छात्र छात्राओं को दी नवीन आपराधिक विधियों की जानकारीNovember 23, 2024