इटावा

कलेक्ट्रेट सभागर में प्रेक्षक गणों ,विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर उन्हें बूथवार आवंटित किया

(शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि)

इटावा यूपी: जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागर में प्रेक्षक गणों ,विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर उन्हें बूथवार आवंटित किया। उन्होंने कहा कि बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं, वी०वी०पैट का आज बूथवार निर्धारण कर दिया गया है जिसकी प्रति राजनैतिक दलों के पदाधिकारियेां,संबंधित अधिकारियेां को उपलब्ध करा दी जायेगी। यही आवंटित बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं, वी०वी०पैट मतदान हेतु बूथों पर जायेगी।
उन्होने कहा कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन कन्ट्रोल यूनिट,बैलेट यूनिट,वीवीपैट को निर्वाचन आयोग द्वारा साफटवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया ,मतदान के दिन आवंटित नम्बर की कन्टेल यूनिट, बैलैट यूनिट ,वी.वी.पेट बूथों पर उपलब्ध रहेगी और उन्हीं मषीनों से मतदान होगा। उन्हांेने कहा कि रेण्डमाईजेशन की प्रकि्रया पूरी तरह साफटवेयर पर आधारित है इसमें किसी प्रकार के बदलाव की गुजाइस नहीं है प्रकिया पुरी तरह से पारदर्षी,निष्पक्ष है।
रेण्डमाईजेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सदर हेतु नियुक्त प्रेरक्षक पे्रमानन्दा खुनिटया, विधान सभा जसवन्तनगर हेतु नियुक्त प्रेरक्षक पी०एन०मकवाना, विधान सभा भरथना हेतु नियुक्त प्रेरक्षक सागिली सान मोहन, व्यय प्रेक्षक रूपेष सिंघवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाष, रिटर्निंग अधिकारी सदर इटावा राजेश कुमार वर्मा, भरथना ,जसवन्तनगर नम्रता सिंह, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल,सहायक जिला निर्वाचन उदय नारायन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ला , सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेन्द्र गोयल सहित राजनैतिक दलों से पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button