रीवा

शासकीय प्राथमिक शाला मनगवां के विद्यालय दिवसोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष

(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)

रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम आज मनगवां प्राथमिक पाठशाला में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन एवं दिवसोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष ने इसी विद्यालय में वर्ष 1958 से 1963 तक प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों को ज्ञानवान बनाने का गुरूतर दायित्व शिक्षकों का है अत: वह पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से इसका निर्वहन करें क्योंकि यह बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्होंने अपने प्राथमिक शिक्षा के दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि इस विद्यालय में आकर मैं अपने बचपन के दिनों में वापस चला गया। मेरे मानस पटल पर अभी भी वह सब अंकित है जिसकी सुखद अनुभूति रोमांचित कर जाती है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने अनेक विभूतियाँ दी जिन्होंने राजनीति, प्रशासनिक एवं अन्य क्षेत्रों में देश प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह बच्चों की मानसिकता पर दबाव न डालें वरन उन्हें रूचि अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग दें।
विधानसभा अध्यक्ष ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यस्मरण करते हुए कहा कि दीनदयाल जी के दो विचार सामयिक हैं जिनमें पहला एकात्मवाद दूसरा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद। जरूरी है कि उन्हें सहेजा जाय। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थायित्व प्रदान किया जाने का कार्य हो तथा वर्तमान पीढ़ी इनसे शिक्षा लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं और हमारी बेटियाँ हर विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन भी कर रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आधुनिकीकरण के युग में भारतीय संस्कृति, विरासत व आपसी संबंधों को न भुलायें तथा अपने शिक्षकों का सम्मान करें। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के विद्यार्थियों के दल को विधानसभा का भ्रमण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का चयन कर भोपाल ले आयें और वहां विधानसभा की कार्यवाही भी देखें।
इस अवसर पर अपने अध्यक्ष उद्बोधन में पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई ने कहा कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र श्री गिरीश गौतम आज मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हैं यह विद्यालय के लिये गौरव है और आज उनका यहां उपस्थित रहना और भी गौरवशाली क्षण है। कार्यक्रम को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एस.के. त्रिपाठी, डॉ. दामोदर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री रामनरेश तिवारी निष्ठुर ने काव्यपाठ किया। विद्यालय परिवार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, प्राचार्य अरूणमणि मिश्रा, टीआर यादव, प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र मिश्रा, मन्नूलाल गुप्ता, नामवर सिंह एसडीएम संजीव पाण्डेय, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश प्रजापति, राजीव तिवारी, सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक व स्थानीयजन उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button