रीवा

ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो रूकेगी अधिकारियों की वेतनवृद्धि – डॉ सोनवड़े

ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो रूकेगी अधिकारियों की वेतनवृद्धि – डॉ सोनवड़े

समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के प्रकरण सात दिन में निराकृत करें – डॉ सोनवड़े

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवड़े ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। डॉ सोनवड़े ने कहा कि आदिमजाति कल्याण विभाग, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग डी ग्रेडिंग में हैं। अधिकारी अगर सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग व्यवस्था को समझ लें और प्रकरणों को स्वयं पढ़ लें तो आधे से अधिक प्रकरण निराकृत हो जाएंगे। प्रकरण के अनअटेंडेड रहने तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण न होने पर ग्रेडिंग में गिरावट आती है। सीएम हेल्पलाइन में डी और सी ग्रेडिंग में रहने वाले विभागों के अधिकारी 10 दिवस में ग्रेडिंग में सुधार करें नहीं अन्यथा वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन से ही प्रकरण समाधान ऑनलाइन में जाते हैं। इसके एजेण्डा बिन्दुओं के सभी प्रकरण सात दिवस में निराकृत करें।

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि जिला लोक सेवा प्रबंधक प्रतिदिन दो से तीन विभागों के लंबित प्रकरणों की संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष समीक्षा करें। विभागीय अधिकारियों के प्रस्ताव के अनुसार ही प्रकरण बंद कराएं। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में ऑनलाइन भुगतान के असफल होने के कारणों का पता लगाएं। इन कारणों को दूर कर संबंधित हितग्राही को भुगतान कराएं। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण अनअटेंडेड रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। गंगेव, रायपुर कर्चुलियान, जवा तथा त्योंथर सहित सभी विकासखण्डों में सामान्य प्रशासन विभाग एवं आधार तथा समग्र आईडी से संबंधित प्रकरण सीएम हेल्पलाइन में बिना कार्यवाही के लंबित हैं। इन पर तत्परता से कार्यवाही करें। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दें।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम खाद वितरण केन्द्रों तथा बीज वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। खाद और बीज के अमानक पाए जाने पर कार्यवाही कराएं। जिले को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है। इसी सप्ताह खाद की दो रैक आने वाली है। इनका भी सहकारी समितियों तथा डबल लाक सेंटर्स से व्यवस्थित वितरण कराएं। डॉ सोनवणे ने कहा कि 27 नवम्बर को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी अधिकारी अपने विभाग के स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची आज ही उपलब्ध करा दें। रक्तदान बहुत पुनीत कार्य है। आपके द्वारा दिए गए थोड़े से रक्त से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है। रक्तदान करने से कई गंभीर रोगों का खतरा बहुत कम हो जाता है। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के वितरण, नलजल योजनाओं के संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को धरती आबा अभियान, महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे हम होंगे कामयाब अभियान तथा राजस्व महाअभियान के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हम होंगे कामयाब अभियान के आयोजन के संबंध में समन्वय बैठक भी आयोजित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button