देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे
स्वतंत्रता के वसंतदादा पाटिल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण
पुणे : स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सवी की पुण्यतिथि अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वतंत्रता संग्राम मे योगदान देने वाले स्वातंत्र्य सैनिक के कार्य का उचित गौरव किया जा रहा हैं आज स्वातंत्र्य सेनानी वसंतदादा पाटिल के 32 पुण्यतिथी के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण काँग्रेस नगरसेवक श्री रविंद्रधंगेकर जी ने किया इस अवसर पर धंगेकरजी ने कहा ,वसंतदादा ने स्वातंत्र्य पूर्व काल मे शस्त्र लेकर लढाई लढी और अग्रेजों की गोली का सामना किया ।
स्वातंत्र्य के बाद विधायक कार्य किया चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे । और राजस्थान के राज्यपाल पद पर विराजमान भी रहे थे ।इस कार्यक्रम का आयोजन वसंतदादा स्मारक समिति, युवा कांग्रेस और दादा प्रेमी की ओर से पुणे में किया गया था। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी वसंतदादा पाटिल की 32 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक श्री रविन्द्रभाऊ धंगेकर, युवा कांग्रेस डॉ. विक्रम गायकवाड़, श्री अक्षय खांगटे पाटिल, श्री सागर पकाले, श्री दादा प्रेमी डॉ.कौस्तुभ पाटिल ,श्री पी.एच.पाटिल,श्री .संग्राम गायकवाड,श्री मंदार लांजेकर,श्री प्रसाद दिक्षित,श्री नरेन्द्र भागवत आदि उपस्थित थे।