टेण्डर वित्तीय वर्ष 2021-22 (01.03.2021 से 31.03.2022) हेतु आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक व्यक्ति टेण्डर फार्म भरकर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त स्थायी निवास प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड सहित नजारत में जमा करना होगा
इटावा यूपी (वि.स.प्रतिनिधी): अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जनपद न्यायाधीष जनार्दन प्रसाद यादव ने सर्व साधारण को सूचित किया है मा.उच्च न्यायालय के अनुपालन में नीलामी के उपरान्त बची हुई दस न्यायालय कक्ष भवन परिसर की दुकानों क्रमषः फोटो स्टेट की दुकान, लाई चना का स्टाल,पान,कैन्टीन,फल जूस का अस्थायी खोखा ,साइकिल/दो पहिया वाहन स्टैण्ड के लिए टेण्डर वित्तीय वर्ष 2021-22 (01.03.2021 से 31.03.2022) हेतु आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक व्यक्ति टेण्डर फार्म भरकर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त स्थायी निवास प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड सहित नजारत में जमा करना होगा। टेण्डर फार्म 100 रूपये नजारत कार्यालय में 10 मार्च 2022 तक प्राप्त किये जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी केन्द्रीय नाजिर नजारत जजी इटावा से प्राप्त की जा सकती है।