मुंबईराजनीति

यूपीए’ अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार उचित पर्याय : हेमंत पाटील

बाबू सिंह तोमर प्रतिनिधी मुंबई –

-दिल्ली, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों, सपा, बसपा प्रमुखों से मुलाकात करेंगे

मुंबई :देशभर में भाजपा के विजयरथ को रोकने की बड़ी चुनौति विपक्षी दलों के सामने है। लोकतंत्र में प्रभावशाली विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। लेकिन जब तक विपक्षी दलों को प्रभावी चेहरा नहीं मिलता तब तक नरेंद्र मोदी-अमित शाह के नेतृत्व में जारी भाजपा के विजयरथ को रोकना असंभव है। यह विचार इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ छोटे-मोटे प्रादेशिक दलों ने मिलकर यदि एक नया मोर्चा तैयार किया तो भाजपा को रोका जा सकता है। यूपीए के सक्षम नेतृत्व के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार का नाम एकदम उचित पर्याय है। पवार को यूपीए का अध्यक्ष नियुक्त कर विपक्ष के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।

पाटील ने बताया कि पवार के नेतृत्व को लेकर सभी दलों को एकजुट कर उनकी राय जानने के लिए आनेवाले 6 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। समाजवादी दल के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से भी मुलाकात करेंगे। यूपीए को जब तक प्रभावशाली नेतृत्व नहीं मिलता तब तक भाजप को हराना असंभव जैसा है। शरद पवार ने 2024 के लिए एजेंडा तैयार किया है। विपक्षी दलों को वे एकसाथ ला सकते हैं। उनके राजनीतिक अनुभव का विपक्ष को काफपी फायदा हुआ है।

सभी दलों को साथ लाकर वे देशवासियों को भाजपा के विरूद्ध एक मजबूत पर्याय दे सकते है। भाजपा विरोधी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी इस बैठक का नेतृत्व करेगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का निर्णय विपक्षी दलों ने लिया है। ऐसे में यदि पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाता है तो विपक्ष को प्रभावी नेतृत्व मिलेगा। हिंदु महासभा के एक समूह ने भी शरद पवार के नेतृत्व के लिए हामी भरी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पवार के नाम पर सहमत है। हेमंत पाटी ने बताया कि पवार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए प्रादेशिक दलों के प्रमुखों के साथ चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button