शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने एवम इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने पुपरी पहुँचकर किया बैठक
जिले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवम पुलिस बल की तैनाती
विधिव्यवस्था की दृष्टि से जिले को तीन भागों में बांट कर तीन वरीय अधिकारियों को मिली कमान
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
सीतामढी बिहार: रामनवमी पर्व सहित आने वाले आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हरि किशोर राय आज पुपरी पहुंचकर विधिव्यवस्था को लेकर की गई तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी में निकाले जाने वाले शोभायात्रा, दुर्गा जी के विसर्जन को लेकर विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिया कि शोभायात्रा एवं विसर्जन के रूट पर पड़ने वाले मस्जिद, मंदिर, मदरसा अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने तथा ससमय पूर्व निर्धारित रूट पर ही विसर्जन करने की बात कही। डीएम-एसपी ने बताया कि रामनवमी में विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले को तीन भागों में बाँटकर तीन वरीय अधिकारियों को विधिव्यवस्था की कमान सौपी गई है। जिला साइबर सेल एवम जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम 24 घण्टे सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है,ताकि सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर त्वरित करवाई की जा सके। समीक्षात्मक बैठक के बाद डीएम -एसपी सहित वरीय पदाधिकारियो द्वारा सबंधित स्थलों एवम सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीओ नवीन कुमार, डीएसपी विनोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर रहमान, कौशल किशोर द्विवेदी समेत अन्य मौजूद थे.