भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 121 वी जयंती के अवसर पर जिले के सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में पेंटिंग निबंध,एवम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर कार्यक्रम में लिया भाग
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131 वी जयंती के अवसर पर जिला अंतर्गत सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालय एवम छात्रावासों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ माल्यार्पण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने अंबेडकर आवासीय विद्यालय राघोपुर बखरी में पहुंचकर अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। चंदन कुमार ,गौतम कुमार ,सलमान कुमार बैठा, मनराज कुमार, बसंत कुमार सहित सभी छात्र अपने जिलाधिकारी से पुरस्कार पाकर काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी से काफी प्रेरणा मिलती है। बाबा साहेब के विचार आज भी युवाओं को काफी प्रेरित करते हैं। बाबा साहब ने कहा था कि ज्ञान हर व्यक्ति का आधार है। शिक्षा महिलाओं के लिए उतनी ही जरूरी है जितने पुरुषों के लिए। उन्होंने कहा था कि अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो। अंबेडकर आवासीय विद्यालय राघोपुर बकरी के अतिरिक्त अंबेडकर छात्रावास सीतामढ़ी अंबेडकर छात्रावास आर एस एस साइंस कॉलेज परिसर अंबेडकर छात्रावास बेलसंड अंबेडकर छात्रावास परसौनी हाई स्कूल अंबेडकर छात्रावास मेजरगंज हाई स्कूल परिसर एवं डुमरा स्थित अंबेडकर अस्थल पर माल्यार्पण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न अंबेडकर छात्रावास एवं विद्यालयों के लिए अलग-अलग वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।