इटावा

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) जय प्रकाश ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) जय प्रकाश ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया

इटावा यूपी-डा० भीमराव अम्बेडकर के 131वीं जयन्ती के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) जय प्रकाश ने बाबा साहब के चि़त्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हम संकल्प लें कि बाबा साहब के विचारों ,सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करें, अपने जीवन में अमल करें । सरकारी तंत्र से जुड़े प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का व्यकितगत दायित्व है कि वह बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सबका कार्य करे, यही हम सबकी बाबा साहब के प्रति सच्ची कृतज्ञता होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का समाज और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान है, इसे कभी भुलाया नही जा सकता
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों ,कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। यहीं बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम जहां भी जिस पटल पर है वहां स्वयं को रखकर सोंचें और पटल पर आने वाले हर जरूरतमन्द की बिना किसी भेदभाव से मदद करें तो निश्चित ही समाज की दिशा और दशा बदलेगी। उन्होंने संविधान निर्माता डा०भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम से ही हमारे देश को आदर्श संविधान मिला है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में है। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ,विश्व में जो हमारी पहचान है वह संविधान के कारण है।
उप जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र पाण्डेय ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि महापुरूषों के आदर्श प्रेरणा के श्रोत होते हैं, बाबा साहब ने देश, विदेश में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर जीवन पर्यन्त देश सेवा में लगे रहे। जीवन भर समाज में फैली बुराईयों और कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहे। वह एक महान विचारक एवं समाज सुधारक थे। हम सभी को उनके विचारों को ग्रहण करना चाहिये। बाबा साहब का संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है। हमारे देश का संविधान विश्व में सबसे सशक्त संविधान माना गया है,
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, अति० उप जिला मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन सचेत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह, सहायक नाजिर जितेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के अन्य अधिकारी,कमZचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button