इटावा यूपी: जिला प्रबन्धक उ०प्र०अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि० रविन्द्र कुमार शशी ने बताया कि उ०प्र०अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा अनु0जाति के गरीबी की रेखा से नीेचे जीवन यापन करने वाले, जिनकी वार्षिक क आय ग्रामीण क्षेत्र में रू़ 46080/- एवं शहरी क्षेत्र में रू. 56460/- से अधिक नहीं है। बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना संचालित की गई है, जिसमें अनु०जाति में आने वाले सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, परन्तु धोबी समाज के व्यक्तियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। इस योजना में प्रति इकाई लागत रू. 1.00 लाख एवं रू. 2.16 लाख है, जिसमें रू. 10000/- का अनुदान शेष धनराशि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में है, जिसे 05 वर्षों में मासिक किस्तों में लाभार्थी द्वारा अदा किया जायेगा।
अनुसूचित जाति के इच्छुआवेदन-पत्र के साथ जाति, वार्षिक क आय, आधार की छाया प्रति संलग्न कर विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अध्िाकारी (स०क०) अथवा कक्ष सं. 62 विकास भवन स्थित जिला प्रबन्धक उ०प्र०अनु०जाति वित्त एवं विकास निगम लि० के कार्यालय में दिनांक 15-05-2022 तक जमा कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा।