समाधान दिवस पर 76 आवेदन पत्र आये सभी विभागों में आवंटन कर दिया अच्छी वात ,
लेकिन न्याय दिलाने में कामयाब हो क्या पुलिस प्रशासन जबाव दें..?
कैसे याकीन करूं..? पोर्टल पर शिकायत, स्पीड पोस्ट शिकायत, ईमेल के माध्यम से शिकायत जिला प्रशासन से लेकर लखनऊ तक होती है सबूत भी पेश किए जाते फिर भी अपराध को पुलिस प्रशासन बढ़ावा देने में सक्षम..?
इटावा यूपी: सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 76 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राहुल सिंह निवासी रतनपुर ने मुहल्ले के कइई घरों के किनारे से जा रहे विद्युत तारों को लगाये गये विद्युत पोल से तार खिचवायें जाने, अनिल कुमार ग्राम प्रधान पृथ्वीपुर भौनकपुर ने तालाब से अवैध कब्जा हटवाकर अमृत सरोवर का निर्माण कराये जाने, सीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र निवासी मौजा अगूपुर गोपालपुर ने गाटा संख्या 801,802 की पैमाइस कराकर कब्जा दिलाये जाने, कृष्ण विहारी एवं हर्षनगर के निवासीगणों ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने, ज्ञान चन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी खेड़ा हलू ने गाटा संख्या 691 की पैमाइस कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना तथा उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा ने राजस्व से संबंधित शिकायतों को सुनकर अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव, उप निदेशक कृषि आर.एन.सिंह,जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, तहसीलदार सदर प्रीति सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।