पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण 28 से 31 मई तक
रीवा एमपी: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नगरीय निकायों तथा पंचायत राजसंस्थाओं के आम निर्वाचन की तैयारियां की जा रही हैं। इस क्रम में मतदान केन्द्र में तैनात किए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 28 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, शासकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण दो पालियों में प्रतिदिन 10 बजे से एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने संबंधित संस्था के प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशोंके अनुसार मतदान प्रक्रिया सहित निर्वाचन की सभी गतिविधियों का पूरा प्रशिक्षण दें। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार हुजूर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक ईव्हीएम, मतपेटी, एलसीडी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।