सीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिला में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक समक्षता की जाँच प्रक्रिया प्रखंडवार तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में आयोजित

सीतामढ़ी जिला में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक समक्षता की जाँच प्रक्रिया प्रखंडवार तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में आयोजित

सीतामढी बिहार: सीतामढ़ी जिला में विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के आलोक में सीतामढ़ी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक समक्षता की जाँच प्रक्रिया प्रखंडवार तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में आयोजित की जाएगी। दिनांक 10.06.2022 शुक्रवार को डुमरा, बथनाहा, बेलसंड,बोखरा चोरौत, शहरी क्षेत्र (नगर निगम) सीतामढ़ी, 11.06.2022 शनिवार को बैरगनिया,बाजपट्टी, मेजरगंज,नानपुर, परिहार, परसौनी,पुपरी, रीगा, रुनीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्पी सुरसंड को विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं दिनांक 13.06.2022 सोमवार को डुमरा,बथनाहा, 15.06.2022 बुधवार को बेलसंड, बोखरा,चोरौत, शहरी क्षेत्र (नगर निगम सीतामढ़ी)16.06 2022 गुरुवार को बैरगनिया, बाजपट्टी,मेजरगंज, नानपुर, परिहार, परसौनी,पुपरी 17.06. 2022 शुक्रवार को रीगा, रुनीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्पी, सुरसंड को विज्ञापन संख्या 02/2011 का निबंधन समय पूर्वाहन 6:00 बजे से पूर्वान्ह 8:00 बजे तक पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन सीतामढ़ी) में होगा। विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के तहत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी के अवस्थित मैदान में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, आवेदन की पावती प्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वअभिप्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होंगे। आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा। किसी भी स्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जाएगा। जिन आवेदकों का प्राप्ति रसीद गुम या खो गया हो, वे शारीरिक समक्षता जाँच हेतु प्रखंडवार निर्धारित तिथि को ससमय जिला के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर नामांकन हेतु प्रकाशित मास्टर चार्ट से संबंधित पृष्ठ की प्रति के साथ पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) सीतामढ़ी में उपस्थित होंगे। स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता,शैक्षणिक अहर्ता, शारीरिक समक्षता का मापदंड,चिकित्सीय परीक्षण एवं अन्य प्रक्रियाओं का निरूपण विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं विज्ञापन संख्या 02/2011 के अनुरूप होगा। सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जाएगी, तदोपरांत अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अन्य किसी प्रकार के कागजात के आधार पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थियों का निबंधन 8:00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात बंद कर दिया जाएगा।विज्ञापन संख्या 01/ 2009 एवं विज्ञापन संख्या02/2011 के तहत प्रखंडवार मास्टर चार्ट का प्रकाशन दिनांक 1 जून 2022 तक सीतामढ़ी जिला के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर कर दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता जाँच संबंधी सूचना समाहरणालय सीतामढ़ी,पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीतामढ़ी, जिला समादेष्टा का कार्यालय सीतामढ़ी, सभी अनुमंडल कार्यालय पुलिस केंद्र सीतामढ़ी, एवं सभी प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को इस कार्यक्रम के संबंध में व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी प्रखंडवार/ इकाईवार निर्धारित तिथि को शारीरिक जांच समक्षता हेतु उपस्थित नहीं होते हैं,तो अन्य तिथि को उसे अवसर नहीं दिया जाएगा। किसी अभ्यर्थी द्वारा गैर विधिक कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर छद्मवेषधारी होने पर कठोर दंड के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button