आईसीडीएस:– सीतामढ़ी जिला को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रति दिन सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र पर की जाने वाली गतिविधियों को पोषण ट्रैकर पर प्रविष्टि की जाती है। जैसे आँगनबाड़ी केन्द्र का खुलना, केन्द्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा का विवरण, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को दिये जाने वाले गर्म पका भोजन / टी०एच०आर वितरण, टीकाकरण, सभी लाभुकों का आधार / मोबाईल सत्यापन, शत् प्रतिशत् बच्चों का वजन-लम्बाई लेना इत्यादि। प्रति माह पोषण ट्रैकर का अनुश्रवण जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा किया जाता है, जिससे आँगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा प्रदत्त सेवाओं में सुधार हो सकें। माह जुलाई 2024 से आई०सी०डी०एस० निदेशालय, पटना के द्वारा सभी जिलों का पोषण ट्रैकर के सभी बिन्दुओं का अनुश्रवण कर जिला का रैकिंग दिया जा रहा है। माह जुलाई एवं अगस्त 2024 में सीतामढ़ी जिला को राज्य स्तर पर तीसरा (3rd) रैंक प्राप्त हुआ है। जिला पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सीतामढ़ी जिला के कार्यशैली में लगातार सुधार हो रहा है। पोषण ट्रैकर का अनुश्रवण लगातार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / जिला समन्वयक / जिला परियोजना सहायक / महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखण्ड समन्वयकों द्वारा किया जा रहा है। सीतामढ़ी के प्रगति में यह एक सकारात्मक उपलब्धि है।