रिपोर्ट

बाँका:- सामुदायिक भवन का मामला : राजद कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक पदाधिकारियों का किया पुतला दहन !

प्रशासन के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी, बीडीओ, सीओ का किया पुतला दहन !

सामुदायिक भवन नहीं खुला तो जिला मुख्यालय में आमरण अनशन का लिया निर्णय !

शंखनाद के लिए अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :

बांका : प्रशासन द्वारा सील किए गए सामुदायिक भवन को सार्वजनिक रूप से खोलने की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं का आक्रोश सोमवार को और उबल पड़ा। राजद कार्यकर्ताओं ने उक्त सामुदायिक भवन के आगे स्थानीय प्रशासन का पुतला दहन कर प्रशासनिक रवैया का पुरजोर विरोध किया और जमकर प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाए। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में स्थानीय बीडीओ व सीओ का पुतला लेकर पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं के हाथ में कई तख्तियां भी थी, जिन पर कथित अंबेडकर सामुदायिक भवन को खोलने को लेकर कई मांगों के अलावे प्रशासन के विरोध में नारे भी अंकित थे। राजद कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, सामुदायिक भवन को खोलना होगा, महादलित का अपमान बंद करो जैसे नारों को बुलंद करते हुए स्थानीय बीडीओ व सीओ का पुतला भी दहन किया। इस कार्यक्रम के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव उमाशंकर सिंह व उदय कुमार सिंह के अलावे राजद नेता महेश्वरी यादव मलय, धोरैया के वरिष्ठ राजद कार्यकर्ता पप्पू यादव, राजद नेता दिवाकर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सुभाष चंद्र यादव आदि ने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में कार्य कर रही है। अंबेडकर सामुदायिक भवन को प्रशासन ने रात के अंधेरे में सील कर दिया। उक्त सामुदायिक भवन में टेंट वालों का कई सामान बंद है जिसका भाड़ा राजद कार्यकर्ताओं को हजारों रुपए रोज की दर से देना पड़ रहा है। राजद कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर प्रशासन इस सामुदायिक भवन को नहीं खोलती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा और अनुमंडल पदाधिकारी व जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा। इस दौरान अफजल आलम, अशोक दास, विष्णु देव हरिजन, रामविलास पासवान, मनोज भारती, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, उमाशंकर कुशवाहा, कुंज बिहारी यादव, पूर्व मुखिया परशुराम हरिजन, कृष्णानंद यादव, मिलन यादव, दयानंद यादव, अभिषेक कुमार, राजीव दास, सेल सीता देवी विक्रम कुमार दास पंकज कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button