जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से अटल जी की कविताओं में हुई गलतियां को तुरंत सुधार करें कलेक्टर :- मयंक भदौरिया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता:
जिला प्रशासन इटावा की लापरवाही की वजह से अटल जी की कविताओं में हुई गलतियां को तुरंत सुधार करें जिलाधिकारी अवनीश राय को एक सदर के लोगों की ओर से एक ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया गया है।जिस में कहा गया है कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी मूर्ति को बेहतर करने और कविताओ में जो गलतियाँ हुई है उसको तुरंत जल्दी से जल्दी सुधार किया जाय अन्यथा हम तीब्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।
इस ज्ञापन को लेकर जिला प्रशासन के जिलाधिकारी अवनीश राय ने लोगों को आश्वासन दिया है।हम जल्द ही सुधार करने को लेकर लोगों से वादा किया है। साथ ही आग्रह किया है की आमजन को भी इस पुण्य कार्य में सहयोग करे ,अटल जी सबके है।
मिडिया से बातचीत करते हुए मंयक भदौरिया ने कहा है कि आगे हम सब भारतरत्न अटल जी की मूर्ति के लिए जन जागरण करेगे और घर घर जाके सबसे आग्रह करेगे की इस मुहिम में सहयोग करे।क्यूंकि अटल जी इटावा की शान है अटल जी हम सबके है।
इसमें सभी इटावा के आमजन और सम्मानित कार्यकर्ता गण भारी संख्या उपस्थित मयंक भदौरिया,अंशुमान वर्मा,विशाल चौहान,विहन,अक्षय, धर्मेन्द्र,अमित,दीक्षित,अंशुल यादव, राजत यादव, मुकेश राजपूत आदि मौजूद थे।