पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र होंगे 6 जून तक दाखिल
रीवा एमपी: जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य जारी है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच तथा पंच पदों के लिए नामांकन पत्र निर्धारित स्थलों पर प्राप्त किये जा रहे हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने अंतिम तिथि 6 जून निर्धारित की गयी है। इस संबंध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि जिला पंचायत के 32 वार्डों, 9 जनपद पंचायतों के 223 वार्डों तथा 820 ग्राम पंचायतों के 14833 वार्डों के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। उम्मीदार अपने नामांकन पत्र के साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समस्त अभिलेख अवश्य संलग्न करें। सभी रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर नामांकन पत्र प्राप्त करते समय तथा प्राप्त करने के बाद उसकी प्रारंभिक जांच कर लें यदि कोई आवश्यक अभिलेख नहीं संलग्न है अथवा नामांकन पत्र में कमी रह गयी है तो उम्मीदार को अवगत करा दें। नामांकन पत्रों की जांच 7 जून को निर्धारित स्थलों में की जायेगी। रिटर्निंग आफीसर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच करें। उचित कारण होने पर ही नामांकन पत्र निरस्त करें। उम्मीदार 10 जून को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।